पंजाब के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनेहरा अवसर ।

By | January 26, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती )

भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे पंजाब के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। सेना भर्ती कार्यालय अमृतसर के मुताबिक, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट के युवा 8 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसके लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये की फीस देनी होगी। अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास है। आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष है।

अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए होगी। इस दौरान उन्हें 30,000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। अग्निवीरों को सेना में सेवा के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण, युद्ध कौशल का प्रशिक्षण, साथ ही नागरिक जीवन में उपयोगी कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अग्निवीर भर्ती का यह अवसर पंजाब के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस अवसर का लाभ उठाकर युवा भारतीय सेना में अपना करियर बना सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सेना की आधिकारिक वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी को “Agneepath Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।

आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र