
(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)
जनपद उन्नाव में आज दिनांक 13.01.2024 को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अखिलेश सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर श्रीमती माया राय द्वारा थाना बीघापुर में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 27 शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य यह है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर श्रीमती माया राय ने कहा कि थाना समाधान दिवस एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इस आयोजन के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए हमेशा तैयार रहें।
शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों के प्रकार निम्नलिखित हैं:- अवैध कब्जा, मारपीट, चोरी, झगड़ा, दहेज उत्पीड़न, अन्य। आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इन शिकायतों में अवैध कब्जा, मारपीट, चोरी और झगड़ा के मामले शामिल थे। शेष 27 शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इन शिकायतों में अवैध कब्जा, मारपीट, चोरी, दहेज उत्पीड़न और अन्य के मामले शामिल हैं।