छत्तीसगढ़ में सांड चढ़ा छत पर, नीचे आने को तैयार नहीं।

By | January 30, 2024

(ब्यूरो-रिपोर्ट समाचार भारती)

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बालोद कर परसदा गांव में एक घर की छत पर एक सांड तीन दिन से डेरा जमाए बैठा है। सांड छत पर रखे लाखड़ी और बेर खाने की लालच में चढ़ गया था, लेकिन अब वह नीचे नहीं उतर पा रहा है। गांव के गौसेवक, पंचायत, यहां तक कि बालोद जिले के पशुपालन विभाग की टीम भी मौके का मुआयना कर चुकी है, लेकिन किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि इस विशालकाय सांड को कैसे नीचे उतारा जाए।

मकान मालकिन ने बताया कि छत पर लाखड़ी और बेर सूखने के लिए रखा हुआ था। इसी के चक्कर में सांड ऊपर चला गया। घर की सीढ़ी सीधी खड़ी हुई है। इसलिए वह आसानी से ऊपर तो चला गया, लेकिन अब वह नीचे नहीं आ रहा है। गांव में इस तरह के सांड को नंदी कहा जाता है। लोग उसे भगवान भोलेनाथ की सवारी मान कर पूजा भी करते हैं। लिहाजा, इस सांड को भी छत पर पर्याप्त दाना-पानी दिया जा रहा है। इस अनोखे नजारे को देखने आसपास के गांव वाले भी पहुंच रहे हैं। इस समस्या को लेकर गांव की सरपंच के पति ने कहा कि ये मकान मालिक की लापरवाही के कारण समस्या पैदा हुई है। पंचायत की तरफ से अब कहा जा रहा है कि जो भी हल निकाला जाएगा उसमें पंचायत का पूरा सहयोग रहेगा।

सांड को नीचे उतारने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं:

  • क्रेन की मदद से सांड को नीचे उतारा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए क्रेन की फीस की व्यवस्था करनी होगी।
  • सांड को नीचे उतरने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसके लिए उसे नीचे से दाना-पानी दिया जा सकता है या कोई ऐसा इंतजाम किया जा सकता है जिससे उसे नीचे उतरने में आसानी हो।
  • सांड को नीचे उतारने के लिए उसे झुकाकर नीचे उतारा जा सकता है। इसके लिए कुछ लोगों को सांड के पीछे खड़े होकर उसे झुकाने का प्रयास करना होगा।

सांड को नीचे उतारने के लिए कौन से उपाय सबसे कारगर होंगे, यह अभी तय नहीं है। पंचायत और पशुपालन विभाग इस मामले पर विचार कर रहे हैं।