
(ब्यूरो रिपोर्ट, समाचार भारती)
महोबा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (जीबीसी 4.0) का शुभारंभ किया। इस समारोह का सीधा प्रसारण महोबा ज़िले में भी सैकड़ों लोगों ने देखा। महोबा ज़िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभारंभ वीर भूमि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणी त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया उपस्थित रहे। इस समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। महोबा ज़िले में 68 जीबीसी परियोजनाओं से 1560 करोड़ रुपये की लागत से 1894 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह परियोजनाएं कृषि, पशुपालन, डेयरी, ऊर्जा, सूचना, स्वास्थ्य, एमएसएमई, बागवानी, खुदाई, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन और आवास जैसे क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में जिले के व्यापारी, उद्यमी, गणमान्य नागरिक, जिला पूर्ती अधिकारी राजीव तिवारी, उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र महेश चंद्र सरोज सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी उत्तर प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह समारोह राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेगा जिससे उत्तर प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।