
क्षत्रियों का राज तो हर जगह पे
पसंद करने वालो के दिल मे नापंसद करने वालो के दिमाग मे?*परिस्थिति कैसी भी हो अगर आप में अंत तक लड़ने का जुनून है तो आप निश्चित ही बाजी पलट सकते हैं..
*लक्ष्य थोड़ा बड़ा हैं असंभव नहीं???? राघवेन्द्र सिह राजू लखनऊ
28 मई 2024
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश अभियान आगामी मिशन लोकसभा 2024 कार्यक्रमो पर चर्चा के बाद आज मीडिया से रूबरू संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह ने पंजीकृत कार्यालय लखनऊ पर कहा कि संगठन बूथ स्तर तक मजबूत करना प्राथमिकताओं मे 14 जून से 20 जून वह टीम के साथ मुम्बई महाराष्ट्र मे मौजूद रहेगे एवम 10 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित है मिशन क्षत्रिय
संघे शक्ति कलयुगे
“मन की शांति जीवन की सबसे बड़ी कमाई है : क्षत्रियों
हमें गर्व होना चाहिए हम ताे क्षत्रिय है लेकिन आज कल जातियों धर्म छुपाने का अब जो दौर आ रहा है
नई पीढी को सावधान रहना होगा
अलग अलग राजपूताना संगठनो को संगठित करने का प्रयास करने की बैठकों का दौर चला है मेरा प्रयास सफल भी हुआ है जल्द दिखाई भी देगा
राजू ने कहा कि क्षत्रियों
हमने स्वाभिमान से जीना एवं स्वाभिमान से मरना सीखा है | राजपूतों ने राष्ट्र की रक्षा , धर्म की रक्षा , समाज की रक्षा के साथ जो उस समय का नियम – विधान – क़ानून को अक्षरश:पालन करते है
क्या वर्तमान में हम अतीत से कुछ सिखे है ..?
क्या वर्तमान लोकतंत्र को हम अतीत से सिख कर कार्य कर रहे है ….?
वर्तमान न्यायपालिका – क़ानून की हम सभी को पूरी जानकारी है ..?
अतीत की राजतंत्र और वर्तमान लोकतंत्र को हम सभी समीक्षा करते है …?
आए हम सभी क्षत्रिय समाज एकाग्रचित्त होकर खुले मन – विचार से मंथन कर एक वर्तमान युग में प्रगति के लिए एक नियम – सिद्धांत निर्धारित कर समाज को संदेश दे एवं मर्गदर्शित करे ..।
लम्बे समय के बाद देश आजाद हुआ तो जातिगत राजनीति एवं पिछडे वर्ग के लिए आरक्षण के नाम पर राजपूतों को राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जाता रहा है –
राजपूतों की शक्ति एकता के अभाव के साथ उचित – सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण स्वाभिमान कम होता गया |
अन्य जातियां वर्ग हम पर हावी होती गई ….
गन्दी राजनीति के कारण राजपूतों में फूट
पड़ गई ….
हम आर्थिक रूप से कमजोर होते चले गए
हमारी एकता भी क्षीण होती गई….
जहाँ अन्य जाति के राजनीतिज्ञों ने अपनी -अपनी जाति के उत्थान के लिए जमकर खुलकर काम किया वही….हमारे राजपूत नेताओं ने अपने राजपूतों के हर क्षेत्र में उत्थान के लिए मज़बूत आवाज़ नही बन पाए.!
वोट ज़रूर लिए और समाज एक तरफ़ा वोट दिया भी था पर कोई सम्मान नही मिला अपितु रियासत देने वालो से सियासत हो रही लोकसभा टिकटो के वितरण हो आज कैबिनेट मे राज्य सभा हो य विधानसभा विधान परिषद
संगठन निगम कही सम्मान नहि
वर्तमान समय में जरूरत है एक मजबूत नेतृत्वकर्ता की जो अतीत के इतिहास , वर्तमान लोकतंत्र , क़ानून को गहराई से समझे .
क्षात्र धर्म पालन वर्तमान और आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो संकल्प को पूरा करे क्या अब देश में, रोजगार, शिक्षा, विकास, महगाई अर्थव्यवस्था की भ्रष्टाचार पर मुद्दों पर बात होगी?
ढेरों गैरजरूरी मसाला और मसले है वोट राजनीति के लिए राजाओं पर हो क्षत्रियों पर हो टिप्पणीसूची राजनैतिक धटक्रमो चिंता चितंन
सावधान रहे सजग रहे परिक्रमा नही पराक्रम से सम्मान मिलेगा
बडे मंगलवार की शुभकामनाएँ के साथ सभी पदाधिकारियों से संगठन निवेदन करता कि आप प्राप्त दायित्व जिम्मेदारी निभाए
उत्तर प्रदेश कोर कमेटी अध्यक्ष राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर भुवनेश्वर सिह अवध प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर सिह अवध प्रदेश महामंत्री आलोक सिह राहुल चौहान अक्षय चौहान मौजूद रहे
मनीष गुप्ता
समाचार भारती