
(रिपोर्ट – मोनिका दुबे)
मुंबई. ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज हुई फिल्म फाइटर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने की पूरी तैयारी की थी। वहीं, उम्मीद के मुताबिक, ये बढ़िया बिजनेस कर रही है। फिल्म अब तक 126.50 करोड़ की कमाई भारत में कर चुकी है। बता दें कि फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39 करोड़, तीसरे दिन 28 करोड़, चौथे दिन 28.5 और पांचवें दिन यानी मंडे को 8 करोड़ का बिजनेस किया. हालांकि छठे दिन का कलेक्शन रात के आखिरी शो के बाद पता चलेगा। अब इस बीच ऋतिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर अपडेट दे दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कृष 4 को लेकर कई बाते की हैं। ऋतिक रोशन ने बताया कि कृष 4 की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली थी। लेकिन, इस पर अब ऋतिक ने अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्म के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा।
ऋतिक ने कहा, कृष 4 की कहानी पर अभी काम चल रहा है। ये कहानी आसान नहीं है। चीजें अभी सही जगह पर आनी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि वो फिल्म के लिए बेहद खुश हैं लेकिन इसमें अभी लंबा वक्त लगने वाला है।” ऋतिक के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स अभी चौथे पार्ट पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं देना चाहते हैं। फैंस को कृष 4 का बेसब्री से इंतजार है। इस खबर के आने के बाद उनके एक्साइटमेंट में सातवें आसमान पर है।
कृष फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘कोई मिल गया’ आई थी तभी से लोग जादू के फैन हो गए थे। आज भी साल 2003 में आई इस फिल्म को लोग बड़े चाव से देखते हैं। वहीं, इसके बाद जब 2006 में कृष आई तो छोटे छोटे बच्चे सुपरहीरो बनने का सपना देखने लगे थे। फिर 2013 में कृष 3 आई जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अब इस मशहूर फ्रैंचाइजी के फैंस कृष 4 का इंतजार कर रहे हैं। कृष 4 में ऋतिक रोशन के साथ कौन-कौन से कलाकार होंगे, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।