
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
संपूर्ण भारत में राजनीति तेज हो चुकी हो ऐसे में उत्तर प्रदेश कैसे अछूता रह सकता है। लगातार जिलों के नाम बदले जाने की कवायद में हिंदू महासभा भला कैसे पीछे रह सकती थी। हिंदू महासभा ने आवाज उठाते हुए कहा है कि मेरठ का नाम बदलकर गोडसे नगर रखा जाए। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 15 नवंबर 1959 को फांसी दी गई थी। मेरठ में हिंदू महासभा ने कहा नाथूराम गोडसे के इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाए।
इसके साथ हिंदू महासभा ने हापुड,मेरठ और गाजियाबाद, के नाम बदलने की मांग की है, महासभा ने मेरठ का नाम बदलकर गोडसे रखने की मांग की है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि नाथूराम गोडसे के भाई ने मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ा था, इसलिए नाथूराम गोडसे का मेरठ से गहरा नाता है। यही वजह है कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मेरठ का नाम बदलकर गोडसे नगर रखा जाए।