ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
गोरखपुर- देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश की यात्रा अब गोरखपुर पहुंच चुकी है। शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए राजघाट पहुंचकर अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा। गोरखपुर में सबसे पहले मेडिकल कालेज के पास लोगों ने पुष्पाजंलि कर उन्हें श्रद़धांजलि दी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेन्द्र सिंह ने बताया श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश यात्रा नेपाल क्लब से हरिओम नगर तिराहा, जिला परिषद रोड, गोलघर, शास्त्री चौक,बेतियाहाता,अलहदादपुर,नार्मल चौराहा होते हुए राप्ती नदी के किनारे राजघाट तक जाएगी जहाँ अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा। अध्यक्ष डा.धर्मेन्द्र सिंह ने बताया गोरखपुर की राप्ती की तरह शनिवार को ही आजमगढ़ की तमसा और बस्ती की कुआनो नदी में भी अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा।