
भोपाल। सीएम कमलनाथ ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात कर करीब 45 मिनट तक सरकार की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की।
पिछले कई दिन से मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगायी जा रही थीं। आज सीएम कमलनाथ की गवर्नर से मुलाक़ात तय थी। इसलिए अटकलों को बल मिल रहा था। कमलनाथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने राजभवन गए ज़रूर लेकिन बाहर निकलकर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों से इंकार कर दिया।
सीएम की करीब 45 मिनट गवर्नर आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाक़ात चली। बाहर निकलने पर इंतज़ार कर रहे पत्रकारों से सीएम ने कहा- मैं मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में नहीं सोच रहा,अभी ये बात सिर्फ मीडिया सोच रहा है। गवर्नर से मुलाक़ात के बारे में सीएम ने कहा, सरकार की विकास योजनाओं को लेकर उनसे चर्चा की गयी है।