
विधि-विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा है कि प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये। श्री शर्मा ने वचन-पत्र से संबंधित बिन्दुओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रमुख सचिव को निश्चित समय-सीमा तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बिन्दुओं पर नियत समय अवधि में अमल सुनिश्चित किया जाये। पी. सी. शर्मा ने सामान्य आपराधिक प्रकरणों की विवेचना के कार्य में तेजी लाने को कहा।
मंत्री शर्मा ने अभियोजन संबंधी प्रकरणों एवं विधिक परामर्श के लिये अन्य विभागों से प्राप्त होने वाले प्रकरणों पर यथा-समय कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभिमत के लिये प्राप्त प्रकरणों को कतई लंबित न रखा जाए। यथा-समय अभिमत अंकित कर प्रकरण विभागों को लौटाये जायें।
मंत्री श्री शर्मा ने विधि-विधायी कार्य विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शाखा प्रभारियों और वरिष्ठ अधिकारियों से कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।