शारदा यूनिवर्सिटी के लापता कश्मीरी छात्र की तस्वीरे आतंकी के रूप में आई सामने, मचा हडकंप !

By | November 3, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के लापता  कश्मीरी  छात्र एहतेशाम बिलाल का पता लगाने में जुटी थी यू पी की पुलिस को तगड़ा झटका लगा है.. जी हाँ लापता छात्र एहतेशाम बिलाल की आतंकी के रूप में  2 तस्वीर सामने आई है जिसके बाद  यूपी पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों की होश उड़ गये। एक तरफ जहाँ छात्र एहतेशाम बिलाल  शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एसाल्ट राइफल थामे इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर (आइएसजेके) नामक आतंकी संगठन के आतंकी के रूप में दिखा। दूसरी तरफ पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने तक इस विषय में कुछ कहना ठीक नहीं है। आइएसजेके को आतंकी संगठन आइएस का अनुषांगिक संगठन माना जाता है। इससे जुड़े पांच आतंकी बीते एक साल में मारे गए हैं।

बता दे, खानयार (श्रीनगर) का रहने वाला एहतेशाम चार अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल में छात्रों की मारपीट में जख्मी हुआ था। बीते रविवार (28 अक्टूबर) को वह दिल्ली से लापता हुआ था। उसके पिता ने ग्रेटर नोएडा के अलावा खानयार पुलिस स्टेशन में भी गुमशुदुगी की रिपोर्ट कराई थी।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply