शादी समारोह में आए दमाद की लाश मिली नाले मे, पोस्टमार्टम के बाद जांच मे जुटी पुलिस..

By | May 15, 2019

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

मेरठ- खबर यू पी के शामली की है जहां एक नाले मे लाश मिलने से पूरे इलाके मे अफरा तफरी मच गई। पास  मौजूद  लोगों  ने शव देखते ही  डायल100 पर पुलिस को   सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस  ने मृतक की पहचान सोनू पुत्र रामशरण कश्यप निवासी फूलबाग कॉलोनी थाना नौचंदी, मेरठ के युवक के रूप में की ।

जानकारी के मुताबिक मृतक 3 दिन पहले अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामली की बिजलीघर कॉलोनी में आया था। रात में ससुराल वालों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सुबह उसका शव नाले में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार युवक की सिर में ईंट मारकर हत्या की आशंका जताई गई है।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply