
ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
सड़क सुरक्षा माह 20 फरवरी 2021 तक चलेगा।जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। ततपश्चात परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह कार्यक्रम का आयोजन प0 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बिल्हौर श्री भगवती प्रसाद सागर , जिलाधिकारी कानपुर नगर , डीआईजी कानपुर नगर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।परिवाहन विभाग द्वारा युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लगातार स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । सभी बच्चे सड़क सुरक्षा का पालन करें तथा एक माह तक चलने वाला यह कार्यक्रम जिसमें विभिन्न स्थानों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा विस्तार से यातायात नियमों का पालन करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डीआईजी कानपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम इस लिए किया जाता है क्योंकि आप देश का भविष्य है आप अपने बड़ो को बताए , समझाए की वह यातायात नियमों का पालन करे । आप बच्चे स्वंय हेलमेट पहने और बड़ो को भी टोके की वह सीट बेल्ट व हेलमेट अवश्य लगाए यातायात नियमों का पालन करने हेतु उन्हें टोके । जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस यातायात माह में इंक्रोचमेंट बाद में होगा पहले लोगो को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा ।आप सभी यातायात नियमों का पालन करे।जो आपके भविष्य के लिए है आप सुरक्षित है तो आपका भविष्य और परिवार सुरक्षित रहेंगा।इस जागरूकता कार्यक्रम की शुरुवात आज म0 मुख्यमंत्री जी ने की है । विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर ने कहा कि बच्चों को संस्कार देना सभी की जिम्मेदारी है उन्हें यातायात नियमो के विषय मे भी विस्तार से जानकारी दी जाती रहे। एमएलसी अरुण पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में भारत मे प्रतिदिन 16 बच्चों की मृत्यु होती है । हमें सभी को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान छेड़ना होगा ।सभी लोग इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बने। लोग जन्म दिवस, होली दिवाली की शुभकामनाएं की ही तरह फेसबुक , वाट्सप तथा अन्य सोशल मीडिया पर यातायात नियमों हेतु जागरूकता स्लोगन ,वीडियो अवश्य पोस्ट करे । कार्यक्रम के अंत मे एमएलसी , विधायक, डीआईजी, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । कार्यक्रम में एमएलसी श्री अरुण पाठक,मुख्य विकास अधिकारी, एसपी ट्रैफिक तथा आरटीओ समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।