वियतनाम में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘भारत के साथ जुड़कर नए अवसरों का उठाएं लाभ’

By | November 21, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वियतनाम में भारतीय समुदाय के लोगों की द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के लिए सोमवार को सराहना की तथा उनसे भारत के साथ जुड़ने, सहयोग तथा आगे बढ़ने के लिए नए अवसरों का लाभ उठाने को कहा. कोविंद ने यहां भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं आपको इस यात्रा में ज्ञान का साझेदार, निवेशक के तौर पर और सांस्कृतिक राजदूत के रूप में साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करता हूं.’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर लागू करने सहित अनेक अहम आर्थिक सुधार किए हैं. राष्ट्रपति ने उन्हें 21 से 23 जनवरी के बीच वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में आने का न्योता देते हुए कहा कि जो नीतिगत कदम उठाए गए हैं उससे भारत ने पिछले चार वर्ष में विश्व बैंक की सूची में लंबी छलांग लगाई है.

इसके साथ ही उन्होंने भारत-वियतनाम की मित्रता की सराहना भी की. उन्होंने कहा, ‘बेहद मुश्किल वक्त में हमारे लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहे. हमारे महान नेताओं-महात्मा गांधी तथा राष्ट्रपति हो चिन मिन्ह ने हमें साझा पथ पर चलने की राह दिखाई है.’

Category: Uncategorized

Leave a Reply