विकास के नाम पर लाखों डकार गये जिम्मेदार

By | January 6, 2021

विकास के नाम पर लीपापोती

संवाददाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई। विकास की आस में दम तोड़ रही यूपी सरकार की विकास की व्यवस्था। ग्राम पंचायत मे विकास के नाम पर भले ही जिम्मेदारो द्वारा नाली खडंजा सहित स्वच्छता और विकास के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने का बजट बनाकर कागज पर खानापूर्ति कर भले ही कर दी गयी हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर कर रही है।
वहीं ज्यूरा गाँव के लौकहा मे अधूरी नाली और खड़ंजे के निर्माण कार्य की बजह से गली मे जबरदस्त कीचड़ और जलभराव की संस्याबके कारण लोगो का निकलना मोहाल हो गया है। साथ ही गांव के अंदर भरे बदबूदार पानी में पनप रहे मच्छरों से मच्छरजनित रोगों समस्या पनप रही है। वहीं इन बीमारियों से गुरेज नहीं किया जा सकता।
इस समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से लेकर खंड विकास अधिकारी के ऊपर तक के सभी अधिकारियो तक को अवगत कराया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुयी है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply