लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी की मैराथन बैठक नई दिल्ली में शुरू…

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

नई दिल्ली- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी शासित प्रदेशों मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और राजगशासित राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों के बैठक कर रहे हैं। इस मैराथन बैठक में केंद्रीय योजनाओं सहित लोकसभा चुनाव पर हो रही है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान इन तीनो राज्यों में इसी साल विधान सभा चुनाव होने है इस लिए खासतौर से अलग से रणनीति तैयार की जा रही है।

देर शाम तक चलने वाली बैठक में पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्रियों को एक देश एक चुनाव पर अपने अपने राज्यों में चर्चा को आगे बढ़ाने की भी जिम्मेदारी दी जाने वाली है। राज्य में हुए उपचुनाव के नतीजों को देखें तो पिछले नतीजे को दोहराना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती है। 2019 में पीएम मोदी की वापसी की उम्मीदों भरे राज्य में मध्य प्रदेश का नाम भी आता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता के सिंहासन तक पहुंचाने में राजस्थान की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply