
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
भोपाल- CM शिवराज सिंह ने भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगर चुनाव आयोग प्रचार की समय सीमा रात 10 बजे तय ना करता तो हम सुबह 4 बजे तक प्रचार करते रहते। हमें नया मध्य प्रदेश बनाने के लिए काम करने की ऊर्जा, एक तड़प, ज़िद, जुनून औऱ जज़्बा है। मैं जनता से प्यार करता हूं। जहां नाइट लैंडिग नहीं होती वहा हेलिकॉप्टर से उतर नहीं पाता, वहां कार से जाते हैं लेकिन ऐसी कोई टैक्नालॉजी होती तो रात में भी उड़ते’।वहीं सीएम ने दावा किया कि बीजेपी सरकार के 15 साल के विकास ने जनता की ज़िंदगी बदल दी है। एमपी बीमारू से विकासशील बनकर विकसित हुआ है। इसलिए कांग्रेस भी परेशान है।
ये तो लोकतंत्र का कमाल है
शिवराज ने आगे कहा कि ‘ये तो लोकतंत्र का कमाल है कि चाय बेचने वाले परिवार से एक प्रधानमंत्री निकला और हल चलाने वाला मुख्यमंत्री बन गया। कांग्रेस में एक वर्ग है जो ये मानता है कि सत्ता पर उनका एकाधिकार है। बौखलाहट में कांग्रेस कमर के नीचे वार करती है. किसान का बेटा कैसे सरकार चला रहा है’।