लॉन्च हुआ HONOR का MAGIC 2, 6 कैमरे और इन धाँसू फीचर्स से जीत लेगा हर दिल

By | November 2, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

हाल ही में खबर आई थी, कि हुवावे जल्द ही एक नया फोन बाजार में पेश करेंगी, जिसमे 6 कैमरे होंगे तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि Huawei की सब-ब्रैंड कंपनी ऑनर ने कल यानी कि 31 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन ‘HONOR MAGIC 2’ चीन में लॉन्च कर दिया है. जिसमे कि 6 कैमरे दिए गए हैं. पिछले काफी समय से इस फोन को लेकर चर्चा थी कि ऑनर मैजिक 2 स्मार्टफोन 6 कैमरे के साथ आने वाला है.

आखिरकार इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है. बताया जा रहा है कि फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. खास फीचर्स की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे, कंपनी के लेटेस्ट 7nm हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट, 40 वाट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग, 6.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले, सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3डी फेस अनलॉक, फ्रंट कैमरा स्लाइडर के साथ कई अन्य खासियतों से किसी का भी दिल जीत सकता है.

बता दें कि इस फ़ोन की 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 40,300 रुपये) है. जबकि 8 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट 4,299 चीनी युआन (लगभग 45,600 रुपये) रु तय की है. जबकि इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी वेरिएंट को 4,799 चीनी युआन (लगभग 50,100 रुपये) तय की है. जानकारी के लिए बता दें कि Honor Magic 2 को 6 नवंबर से कंपनी के ई-कॉमर्स साइट VMall पर बेचा जाएगा. फ़िलहाल इसके भारत आने को लेकर कोई जानकारी नही मिल सकी है.

Category: Uncategorized

Leave a Reply