
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में यूपी और राजस्थान के बीच 28 नवंबर को होने वाला रणजी ट्रॉफी मैच अब कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इसकी जगह कानपुर में 14 दिसंबर को होने वाला प्रस्तावित उत्तर प्रदेश झारखंड टीम के बीच होने वाला मैच का आयोजन राजधानी लखनऊ में होगा। और 22 दिसंबर को यूपी की टीम त्रिपुरा के साथ मैच खेलेगी।
जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने रणजी का कार्यक्रम जारी किया था, तो 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मैच की मेजबानी लखनऊ के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम को मिली थी। लेकिन अब यूपीसीए के अनुरोध और खिलाड़ियों की उपलब्धता के आधार पर मैचों के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है।