लखनऊ महोत्सव में जनता की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने बुलाई बैठक दिए अहम निर्देश

By | November 24, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के द्वारा आज दिनांक 25-11-2018 से 5-12-2018 तक आयोजित किए जाने वाले लखनऊ महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में अपने कमांड हाउस पर लखनऊ महोत्सव के आयोजन से जुड़े अधिकारीगण के साथ मीटिंग की गई और संबंधित को उनको दिए गए कार्यों के हिसाब से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

पूरे लखनऊ महोत्सव परिसर को कुल 04 जोन में बांटा गया है जॉन प्रथम-मंच एवं पंडाल, जॉन द्वितीय-दक्षिणी जोन, जोन तृतीय-उत्तरी जोन, जॉन चतुर्थ-आउटर कॉर्डेन।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित प्रभावी कार्रवाई करने हेतु गुंडा दमन दल लखनऊ महोत्सव में भ्रमणशील रहेंगे।

इसके अतिरिक्त एंटी रोमियो दल मनचलों व छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने हेतु पूरे परिसर में भ्रमणशील रहेंगे।

लखनऊ महोत्सव में प्रत्येक ठेला, खोमचा व दुकान इत्यादि पर कार्यरत व्यक्तियों से फॉर्म भरवाए जायेंगे जिनमें उनका व्यक्तिगत विभाग व्यक्तिगत विवरण दर्ज होगा जैसे नाम पता, मोबाइल नंबर, फोटो, आईडी प्रूफ इत्यादि।

पूरे लखनऊ महोत्सव परिसर में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे परिसर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे जिनको मेला परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में विभिन्न मॉनिटर्स पर दक्ष कर्मचारियों द्वारा लाइव मॉनिटर किया जाएगा।

किसी भी तरह की अवैध पार्किंग, अवैध वेंडिंग इत्यादि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा पकड़े जाने पर कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

पूरे लखनऊ महोत्सव के आउटर कॉर्डेन में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था व इनर कॉर्डेन में सुचारू मूवमेंट हेतु आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की जा रही है।

प्रतिदिन लखनऊ पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड व एण्टी सेबोटाज टीम समय-समय पर परिसर को चेक करती रहेगी।

किसी तरह की अपराध संबंधी सूचना अथवा पुलिस से संबंधित शिकायत की सूचना हेतु एक *पुलिस/क्राइम हेल्पलाइन नंबर 7311190101* महोत्सव हेतु जारी किया जा रहा है जिसका संचालन आईपीएस श्री अभिषेक वर्मा द्वारा किया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

लखनऊ महोत्सव हेतु परिसर में ही एक थाने की स्थापना की जाएगी।

पुलिस बल की ड्यूटी को समय-समय पर चेक करने हेतु एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा नामित अधिकारीगण ड्यूटियों का भौतिक सत्यापन करते रहेंगे।

शराब पीकर आने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु ब्रेथ एनालाइजर से सुसज्जित पुलिस टीमें महोत्सव परिसर में व प्रवेश द्वारों पर मौजूद रहेंगी। शराब पीकर आने वालों व हंगामा करने वालों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही अंतर्गत भा0द0वि0 व 07 सीएलए एक्ट तक के तहत की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस की 25 टीमें लखनऊ महोत्सव परिसर में बॉडी वॉर्न कैमरो के साथ परिसर में रहेंगी जो कि लाइव रिकॉर्डिंग करते रहेंगे अतः ट्रैफिक पुलिस से अनावश्यक झगड़ा अथवा अनावश्यक दबाव डालने का प्रयास ना करें।

पूरे महोत्सव परिसर में 06 फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जहां 24 घंटे फायर टेंडर व फायर कर्मी आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित, सतर्क तैनात रहेंगे।

परिसर के आउटर एरिया में एयरो मोबाइल एक्स्ट्रा कम्युनिकेशन हैंडसेट के साथ त्वरित कार्यवाही हेतु भ्रमणशील रहेंगे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply