
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
कानपुर- समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल यादव ने जबसे अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई है तबसे लगातार चर्चा में है। इसी बीच शिवपाल यादव ने कानपुर में एक कार्यक्रम में राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा की बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। जबतक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नही आता तबतक विवादित स्थान पर मंदिर का निर्माण न कराये। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा की बीजेपी जिलों के नाम बदलने के बजाए अपने दिलों को बदलें ताकि देश में सांप्रदायिक और सौहार्द का माहौल बन सके।
नेताजी के जन्मदिन पर बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सैफई में बड़े दंगल का आयोजन होता है, जिसमें हमसब पहुंचेंगे और उनका आशीर्वाद लेने जाएंगे।