राज्य सरकार ने भारी हंगामे के बीच साल 2018-19 का पहला अनुपूरक बजट किया पेश.

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में भारी हंगामे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफे की मांग के बीच साल 2018-19 का पहला अनुपूरक बजट पेश हो गया। राज्य सरकार ने विधान मण्डल के दोनों सदनों में 34833.244 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़ी योजनाएं व आयुष्मान भारत योजना को महत्व दिया। विपक्ष के हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही आधे घण्टे के लिए स्थगित किया गया। सपाइयों सहित बसपा व कांग्रेस के सदस्यों ने देवरिया कांड व प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर विधान परिषद में हंगामा किया जिससे विधान परिषद की कार्यवाही आधे घण्टे के लिए स्थगित किया गया।

विपक्षी दल सदन के वेल में आए और अपने साथ लाये हुए पोस्टर लहराए इसके बाद विधान परिषद सभापति ने सदन के स्थगन की अवधि को 12 बजे तक बढ़ा दिया गया। विधान परिषद में विपक्ष की नारेबाजी के बीच नेता सदन डॉ दिनेश शर्मा ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।

Leave a Reply