ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उन्हें पद से हटाया जाता है, तो यह इकोनॉमी के लिए बेहतर नहीं होगा. उनके मुताबिक उन्हें हटाए जाने से लोग गरीब हो जांएगे. शेयर बाजार क्रैश कर जाएगा.
फॉक्स न्यूज पर गुरुवार को प्रसारित हुए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ”अगर कभी मेरे खिलाफ महाभियोग लाया जाता है, तो मुझे लगता है कि मार्केट क्रैश कर जाएगा. मुझे लगता है कि हर कोई गरीब हो जाएगा.”
ट्रंप ने आगे कहा कि इस सोच के बिना आप सिर्फ वो नंबर देखेंगे, जिन पर आप विश्वास भी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने अमेरिका में टैक्स सुधार को लेकर लिए गए अपने फैसले को सही ठराते हुए कहा कि मैंने रेग्युलेशंस से छुटकारा दिलाया है.
ट्रंप ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि कोई ऐसे इंसान के खिलाफ महाभियोग कैसे चला सकते हैं, जिसने बहुत ही बेहतरीन काम किया है.
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से अमेरिकी शेयर बाजार पर कोई खास असर अभी तक देखने को नहीं मिला है. बुधवार को डाउ जोन्स में कुछ अंकों की गिरावट जरूर देखने को मिली. हालांकि यह काफी हल्की गिरावट थी.
गुरुवार की सुबह स्टॉक में ना के बराबर बदलाव दिखा. बता दें कि ट्रंप के दो पूर्व एडवायजर्स कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उन पर आपराधिक मामले में शामिल होने का आरोप लगा है.