
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
नई दिल्ली -पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें फिर से कम होने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मजबूत होने के चलते देखने को मिली है। शनिवार को ईंधन की कीमतों में हुए संशोधन के बाद सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 19 से 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 76 रुपये के स्तर के नीचे आ गईं हैं। यहां पर आज पेट्रोल 75.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं हैं। वहीं आज यहां डीजल 67.17 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि बीते दिन यहां डीजल 67.39 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था। ये डाटा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की वेबसाइट के जरिए सामने आया है।
ठीक इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.27 रुपये हो गई है जबकि बीते दिन यहां पेट्रोल 70.46 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था। वहीं यहां डीजल की कीमत 64.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि बीते दिन यहां दाम 64.39 रुपये प्रति लीटर थे।
वहीं चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 72.91 रुपये और 72.36 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि बीते दिन इसके भाव 73.11 रुपये और 72.55 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं आज यहां डीजल की कीमतें क्रमश: 67.77 रुपये और 65.95 रुपये प्रति लीटर हो गईं हैं। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमतें 70.16 रुपये प्रति लीटर हो गईं है जबकि बीते दिन इसके दाम 70.31 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं आज यहां डीजल 17 पैसे गिरकर 63.58 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।