
खास रिपोर्ट
मिशन क्षत्रिय एकजुटता लेकर 14 जून से 20 जून तक वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू संगठन पदाधिकारियों का मुम्बई महाराष्ट्र प्रवास
क्षत्रियों संगठन को धरातल पर मजबूत करने की जरूरत .पूर्व सांसद जितेन्द्र सिह
सही वक्त पर क्षत्रियों ने एकता दिखाई .कर्नल बच्चन सिह राणा
प्रदेश मे सितंबर से अलग अलग चरणो मे क्षत्रिय जनसंदेश यात्रा
संगठन मे संगठन समर्पित पदाधिकारियों की प्रोन्नति हो भुवनेश्वर सिह
जनादेश 2024 का सम्मान
लखनऊ
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन को धरातल पर मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश मे रथ यात्रा छ चरणो मे निकालेगी संगठन कार्यालय को सुसज्जित किया जाएगा कोर कमेटी अध्यक्ष व राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर भुवनेश्वर सिह ने कहा कि धरातल पर काम करने वालो की जरूरत कुछ लोग सिर्फ ज्ञान देते स्वय कुछ नही करते न जो काम करता उसमे व्यवधान डालते मिशन उत्तर प्रदेश मे सभी प्रांत अध्यक्ष तय करे रथ यात्रा अलग अलग चरण मे हो जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिह वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू उपस्थित हो उन्होंने कहा हमारा मोदी भाजपा किसी दल से कोई शिकवा नही पर जो क्षत्रियों को अपमानित करेंगा खैर नही .जनादेश का हम स्वागत करे
14 जून से 20 जून तक वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री मुम्बई महाराष्ट्र मे है इसके बाद राज्यस्थान मे संगठन को लेकर तैयारी हर प्रदेश मे सक्रियता व सकारात्मक भूमिका संगठन मे निर्वहन करने वालो की जरूरत. पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिह ने कहा कि संगठन को धरातल पर मजबूत करे जिसको जिम्मेदारी मिली वह पूरा करे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बच्चन सिह राणा ने कहा कि संगठन पदाधिकारियों को अपना शुल्क सही समय पर जमा कराना चाहिैऐ .कहा कि सही वक्त पर क्षत्रियों की एकता दिखाई पडी अवध प्रदेश अध्यक्ष दयाशंकर सिह ने कहा कि जल्द संगठन मजबूत करने के लिए जिलो मे भ्रमण करुगा वही बिन्ध्य प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंडल अध्यक्ष सुरेश सिह की अध्यक्षता मे प्रदेश कार्यकारिणी बैठक जुलाई मे प्रयागराज मे हो जिसमे दिशा तय होगी पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष ने कई संगठनो को जोडा अन्य कई संगठन एकजुट एकमत होगे कुछ नए पद सृजित होगे सबका सम्मान बढे .
ब्रज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगरा मे अगस्त मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी कराने पर विचार है प्रदेश कार्यालय को व्यवस्था हेतु हर जिला सहयोग राशि भी देगा प्रदेश महामंत्री आलोक सिह ने कहा कि कार्यालय व कार्यक्रम सुसज्जित बने सबका प्रयास हो
महिला संगठन युवा संगठन को भी मजबूती प्रदान करने पर बैरिस्टर दिग्विजय सिह ने सुझाब दिए .