बिटकॉइन में नुक्सान के बाद यू.पी के लड़के ने दी अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी!

By | November 3, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ –  इन्सान गुस्से में  बिना सोचे समझे कुछ काम ऐसे करता है जिसकी वजह से उसे मुसीबत का सामना करना पड़ता है  जी हाँ  एक ऐसा ही मामला सामने आय है  उत्कर्ष द्विवेदी नाम के लडके का जोकि उत्तर प्रदेश के  उरई का रहने वाला है जिसने बिटक्वॉइन में हुए नुकसान की वजह से अमेरिका के  मियामी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। यू.पी एटीएस ने उत्कर्ष  द्विवेदी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया । 

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि,  उसके 3000 डालर के बिटकॉइन में हुए नुकसान के कारण एफबीआइ के कार्रवाई न करने से गुस्से में था इसके बाद उत्कर्ष द्विवेदी ने वीओआईपी कॉल और नकली नाम से ई.मेल आईडी बनाकर अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद एनआइए व एफबीआइ ने यूपी एटीएस से मदद मांगी थी। डीजीपी ने बताया  एफबीआइ व एनआइए के इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पता चला युवक बालिग है और उसके पिता  जालौन में एनजीओ चलाते हैं ।  

Category: Uncategorized

Leave a Reply