प्रवीण तोगड़िया ने लगाया संघ पर गंभीर आरोप .

By | November 4, 2018


ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
प्रवीण तोगड़िया ने कहा की संघ सरकार्यवाह भूल गएँ कि उन्ही से जुड़ी सरकार है,विपक्ष में नहीं अब,जो आंदोलन की बात करते हैं. 4.5 सालों में जानबू झकर कानून नहीं बनाया,अब राममंदिर पर फिर से हिंदुओं को मरवाने निकलें है. सभी मुद्दों पर विफल हुए,अब तक मंदिर पर कानून माँगने वालों पर अत्याचार किया,शांतिपूर्ण राम भक्तों पर पिछले महीने अयोध्या में लाठियाँ चलाई। अपनी अंतरात्मा से पूछें संघ,सत्ता के लिए इतना गिरने का पाप कहाँ धोएंगे.संघ बैठक के बाद पत्रकारों से भैयाजी जोशी ने कहा- हम दीवाली में कोर्ट से राममंदिर पर खुश खबरी चाहते थे। हिंदू समाज कोर्ट के निर्णय से चकित है। सभी विकल्पों के बाद कानून पर विचार करें सरकार,अध्यादेश लाना सरकार के हाथ में हैं हमारे नहीं। जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के लिए 1992 जैसा आंदोलन फिरसे करेंगे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply