
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 18 नवम्बर 2018 को मध्य प्रदेश में पथरिया एवं पवई विधानसभा, जिला दमोह एवं पन्ना में तथा 19 नवम्बर 2018 को सिहावल एवं सीधी विधानसभा जिला सीधी (मध्य प्रदेश) में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिलेश यादव 18 नवम्बर 2018 (रविवार) को मध्य प्रदेश के जिला दमोह में पथरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री अनुराग वर्धन सिंह के समर्थन में 01ः10 बजे अपराह्न बतियागढ़ लावली पार्क स्टेडियम का मैदान, तहसील बतियागढ़ में तथा 02ः30 बजे जिला पन्ना के बिसानी कस्बा का मैदान नियर हायर सेकेण्ड्री स्कूल, पवई में पवई विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री कुंवर भुवन विक्रम सिंह के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
19 नवम्बर 2018 (सोमवार) को अखिलेश यादव जिला सीधी (मध्य प्रदेश) में 01ः40 बजे अपराह्न श्री पुनीत सिंह की भूमि, ग्राम बाहरी, पटवारी हलका, तहसील बाहरी में सिहावल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के लिए और 02ः 30 बजे जिला सीधी में संजय गांधी मेमोरियल महाविद्यालय का मैदान में विधानसभा क्षेत्र सीधी से प्रत्याशी श्री के.के. सिंह के समर्थन के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।