पूरे झांसी में हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी झांसी की रानी की जयंती, तैयारियां ज़ोरों पर..

By | November 17, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

जब झांसी की रानी का जिक्र आता है तो हमारे जहन में यह लाइनें कौन सी जाती है। और अब इन लाइनों को याद कर लेने का समय आ चुका है। क्योंकि 19 नवंबर को झांसी की रानी की जयंती है, और इस जयंती को पूरा का पूरा झांसी हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। और हो भी क्यों ना, क्योंकि झांसी की रानी का नाम पूरे विश्व में उनकी वीरता और महानता के नाम पर लिया जाता है।

आगाज सदर बाजार से होगा सदर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा यहां के पब्लिक पार्क समेत सभी चौराहे और बाजार को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। रानी जयंती की पूर्व संध्या यानी 18 नवंबर को शाम 6:00 बजे रानी झांसी नाटक का मंचन होगा, जिसमें रानी की शौर्य गाथा का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। छावनी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 नवंबर की शाम 6:00 बजे सदर बाजार स्थित रामलीला मैदान में रानी झांसी की शौर्य गाथा का मंचन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सदर बाजार के सभी चौराहे और पार्कों को सजाया जाएगा 19 नवंबर को प्रातः 10:15 पर कैंटोंमेंट पब्लिक पार्क से रैली निकाली जाएगी जिसमें कैंट क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षक गणमान्य नागरिक और व्यापारी हिस्सा लेंगे बाजार में जगह-जगह रानी के होर्डिंग्स व कटआउट लगाई जाएंगे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply