पीएम मोदी पर कुछ यू बोले ट्रंप ‘अफगानिस्तान में लाइब्रेरी का इस्तेमाल कौन कर रहा है’

By | January 3, 2019

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

वाशिंगटन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार सुर्खियों में हैं। इस दफा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। ट्रंप ने अफगानिस्तान में भारत की मदद को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर मुझे बताते हैं कि उन्होंने अफगानिस्तान में लाइब्रेरी बनाई है, लेकिन मैं कहता हूं कि इसका इस्तेमाल कौन कर रहा है। ट्रंप ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं अगर भारत के संदर्भ में बात करूं तो उनकी उपस्थिति अफगानिस्तान में है’। पीएम मोदी ने मुझे बताया कि उन्होंने अफगानिस्तान में लाइब्रेरी बनाई, पांच घंटे उन्होंने इसी पर चर्चा की’।

अफगानिस्तान नीति पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया। वो बहुत स्मार्ट हैं, अब हम क्या कह सकते हैं. ओह… लाइब्रेरी के लिए शुक्रिया। पता नहीं अफगानिस्तान में उस लाइब्रेरी का इस्तेमाल कौन कर रहा है।लेकिन ये सिर्फ एक-दो चीजों में से है, ‘मैं पूरा क्रेडिट नहीं लेना चाहता’।

Category: Uncategorized

Leave a Reply