नोएडा में वरिष्ट पत्रकार पर 3 से अधिक अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला..

By | November 3, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

नोएडा- उत्तर प्रदेश के  शहर नोएडा की खबर है जहाँ पत्रकार भी सुरक्षित नही है.. नोएडा के  पाश इलाके में वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला होने की खबर आई है,  ये वरिष्ट पत्रकार एक निजी  न्यूज चैनल  के है जिनका नाम ललित मोहन है। बताया जा रहा है की नोएडा के सेक्टर 27 में 3 से अधिक अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। हमलावर हथियारों से लैस होकर आए और लोहे की रॉड द्वारा  जानलेवा हमला किया ।  जिसके बाद वरिष्ठ संवाददाता ललित मोहन को  घायल अवस्था में  निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ये मामला नोएडा के सेक्टर 20 थाना इलाके का है ।

 

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply