नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं? 5 से 1000 रुपये में मिल सकता है मौका

By | November 30, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

नई दिल्ली- ई-कॉमर्स या ट्रैवल वेबसाइटों पर आपको रेफरल कोड के जरिए बड़ी डिस्काउंट मिल जाती है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के निजी मोबाइल ऐप्लिकेशन से जेनरेट हुए रेफरल कोड से आपके पास खुद प्रधानमंत्री से फेस-टु-फेस मुलाकात का मौका मिल सकता है!

नमो ऐप पर मिलेगा रेफरल कोड
नरेंद्र मोदी ऐप (नमो ऐप) पर एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके जरिए कोई भी रेफरल कोड पाने के लिए 5 रुपये से लेकर 1,000 रुपये बीजेपी को डोनेट कर सकता है। रेफरल कोड पाने के बाद शख्स को अपने कॉन्टैक्ट्स के पास ई-मेल, एसएमएस या वॉट्सऐप के जरिए इसे भेजना होगा।

ऐसे हो सकती है मोदी से मुलाकात
बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने हमारे सहयोगी अखबार ‘इकनॉमिक टाइम्स’ को बताया, ‘अगर किसी शख्स द्वारा भेजे गए रेफरल कोड या ऐप के जरिए फंड डोनेट करने वाले लिंक का इस्तेमाल 100 लोगों ने कर लिया तो उस शख्स को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल सकता है।’

नमो टी-शर्ट, कॉफी मग जैसे सामान भी मिलेंगे
अगर किसी भी शख्स के रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए कम से कम 10 लोगों ने बीजेपी को डोनेट किया तो उस शख्स को नमो टी-शर्ट, कॉफी मग जैसे सामान मिलेंगे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply