दिवाली पर यूपी परिवहन की 3000 स्पेशल बसे चलाएगी योगी सरकार..

By | November 2, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- दिवाली नजदीक आते ही प्रदेश में योगी सरकार यूपी परिवहन की 3000 स्पेशल बसे चलाएगी। इन बसों का संचालन  परिवहन निगम 5 से 11 नवम्बर तक करेगा । इनमें प्रमुख रूप से दिल्ली, लखनऊ और पूर्वांचल के लिए नॉन स्टॉप बसें शामिल है।

दूसरी और प्रदेश में योगी सरकार ने  दिवाली पर रोडवेज में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी है । योगी सरकार ने बस अड्डों और बसों की सफाई करने का भी निर्देश दिए है। योगी सरकार ने ये एलान किया है की  लगातार सात दिन ड्यूटी करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को  प्रोत्साहन राशि मिलेगी ।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply