दिल्ली में कराई जाएगी कृत्रिम वर्षा, मदद करेगा आईआईटी कानपुर..

By | November 17, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

राजधानी दिल्ली में पोलूशन और स्मोक इस कदर बढ़ चुका है कि इस पर नियंत्रण पाना बहुत ही कठिन होता जा रहा है। और इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने अब कृत्रिम बारिश कराए जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों की टीम तैयार की गई है। आसपास के इलाकों में जो प्रयोग होगा उससे देश को अच्छी तकनीक मिल सकेगी प्रदूषण के कारण धुंध कोहरे में तब्दील हो गई है। यह मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो रही है। लेकिन केंद्र सरकार के बुलावे पर आईआईटी कानपुर की टीम इस समस्या से निपटने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

इस टीम ने अपनी एक रिसर्च यूपी सरकार को भेजी थी लखनऊ में प्रदूषण और कोहरे को खत्म करने के लिए ऑपरेशन क्लाउड सीडिंग का एक विकल्प तैयार किया जाए, कानपुर के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ सच्चिदानंद पार्टी ने ऑपरेशन क्लाउड सीडिंग के लिए केंद्र सरकार से मांग की है कि उन्हें विमान दिया जाए। वैज्ञानिक इस विमान में अपने उपकरण फिट करेंगे विमान के बाहरी हिस्से में कई बर्नर और जनरेटर लगाए जाएंगे जिनमें सिल्वर आयोडाइड का घोल उच्च ताप पर भरा होगा लखनऊ के ऊपर हवा के उल्टी दिशा में यह विमान उड़ाया जाना था। इस तकनीक में सही बादलों का सामना होते ही बर्नर चालू कर दिए जाएंगे इससे निकलने वाला सिल्वर आयोडाइड का घोल बादलों को बिन बरसे जाने नहीं देगा इसके अलावा ठंडे और गर्म बादलों का मिश्रण भी आकाश में मौजूद होना चाहिए।

Category: Uncategorized

Leave a Reply