तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर गिरी नहर में

By | January 18, 2021

ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला के मौत एक दर्जन से अधिक घायल

कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जुरिया गाँव के पास तेज रफ़्तार बस के अनियंत्रित होकर अचानक नहर में पलट जाने से बस में बैठी एक महिला की मौत हो गयी वहीं कई यात्री घायल भी हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये निजी बस कानपुर देहात के झींझक से रूरा जा रही थी। बस तेज रफ़्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई बस में बैठे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए वहीं बस में बैठी एक महिला यात्री की मौत भी हो गयी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक़्त बस काफी तेज रफ़्तार में थी जिसे चालक ने कंट्रोल नहीं कर पाया और बस नहर में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आनन फ़ानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया जिससे लोगों की जान बच पायी। ग्रामीणों ने कड़ी मशकत के बाद पानी में गिरी बस से यात्रियों को बाहर निकाला। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है। वहीं क्रेन की मदद से बस को पानी के बाहर निकाला गया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply