ट्रंप को चीन के साथ संतुलित व्यापार समझौते की उम्मीद

By | November 6, 2018

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ संतुलित व्यापार समझौता होने की उम्मीद जताई है। ट्रंप की चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अर्जेंटीना में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन में मुलाकात का कार्यक्रम है। दो दिवसीय यह सम्मेलन 30 नवम्बर और एक दिसम्बर तक चलेगा। ट्रंप की गुरूवार को चीनी राष्ट्रप्रमुख के साथ फोन पर बातचीत हुई जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि हमारी चीन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हम लोग कुछ करने के लिए और निकट आये हैं। वे एक समझौता करने के इच्छुक हैं। जैसा कि आप जानते हैं इस खींचतान में उनकी अर्थव्यवस्था नीचे आई है। उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि हम चीन के साथ समझौता कर ले जाएंगे, और मैं समझता हूं कि ये हम सबके लिए संतुलित होगी, लेकिन ये अमरीका के लिए अच्छा समझौता होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में वह अपने चीनी समकक्ष के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे, जहां वह इस मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे। ट्रंप चीन के साथ व्यापार समझौता होने के प्रति आशान्वित दिखे हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि वह 267 अरब अमेरिकी डालर के अन्य चीनी उत्पादों पर और 25 फीसदी व्यापार शुल्क लगाने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने चीनी अर्थव्यवस्था के बारे में कहा कि उन्हें बहुत गहरी चोट पहुंची है। उनकी अर्थव्यवस्था को गहरा, बहुत गहरा आघात पहुंचा है।’’

Category: Uncategorized

Leave a Reply