जिलाधिकारी के कड़े निर्देश-वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अवश्य किया जाये पालन

By | January 22, 2021

संवादाता संतोष कुमार सिंह हरदोई

हरदोई।पूरे देश में 21जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो क्रांफेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया। तथा एनआईसी के माध्यम से अधिकारियों को यातायात नियम का पालन करने की शपथ भी दिलायी। एनआईसी में सीएम का कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त डीएम अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में एनसीसी स्काउट एवं अन्य विद्यालय के बच्चों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें और बाइक व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये इसके साथ तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोज विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जायेगा। शपथ के उपरान्त परिसर से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित स्कूली बच्चों एवं मोटर साईकिल जारूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राय, एआरटीओ परिवर्तन दयाशंकर, ईओ रविशंकर शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply