
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
खबर यू पी के मिर्जापुर जहां नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा ये आग शार्ट सर्किट से लगी और आग से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। इसके बाद ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। ये ट्रेन मिर्जापुर के कैलहट रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:30 बजे गुजर रही थी। तभी ट्रेन के जेनरेटर बोगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
इसके बाद चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोककर अन्य बोगियों को अलग किया। यात्री आग लगने की सूचना के बाद अपना अपना सामान लेकर ट्रेन से उतरने लगे। उधर जानकारी होते ही अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। कर्मचारियों ने फायर विभाग को सूचना दी और खुद आग बुझाने में लगे गए। स्टेशन मैनेजर नरेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल यान के साथ लगभग 25 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम मौके पर भेज दी गई है।