गोमती नगर इलाके में नाबालिक छात्रा से छेड़खानी व जान से मारने की धमकी

By | December 30, 2020

ब्यूरो रिपोर्ट:

लखनऊ- राजधानी के पॉस इलाके गोमती नगर के एक घर मे घुसकर नशेबाज प्रकाश सिंह नाम के युवक ने खुब तांडव मचाया, मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 2 महीने से स्कूली छात्रा के पीछे युवक प्रकाश सिंह पड़ा है।

पीडित परिजनों ने शोहदे की दहशत में आकर नाबालिक छात्रा की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है, पीडित छात्रा ने ट्यूशन आना- जाना भी बन्द कर दिया।
मामला गोमती नगर के विशाल खंड 4 का है, निवासी परिजनों को प्रकाश सिंह से धमकी मिली है पीडित परिजनो के मुताबिक अक्सर घर मे घुसकर नाबालिक छात्रा के साथ करता है छेड़खानी।

मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो देर रात पुलिस ने आरोपी प्रकाश सिंह के खिलाफ दर्ज की FIR

IPC की धारा 452,354,504,506,एससी/एसटी एक्ट व पोक्सो एक्ट में दर्ज की FIR

नाबालिक छात्रा की माँ ने दर्ज कराई गोमतीनगर में शोहदे के खिलाफ FIR।

Category: Uncategorized

Leave a Reply