गुरुदेव पैलेस व साउथ एक्स माल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ट्वीट से मचा हड़कंप

By | January 22, 2021

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर, गणतंत्र दिवस आते ही अराजक तत्व सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। वहीं कानपुर पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाये चाक चौबंद है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है। वहीं कानपुर में एक बार फिर पुलिस प्रशासन में कानपुर के साऊथ एक्स मॉल और गुरुदेव पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी भरे ट्वीट से हड़कंप मच गया वहीं ट्वीट पढ़कर कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ बम निरोधक दस्ता और डाक स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुँचकर सघन जांच अभियान चलाया गया फिलहाल गनीमत रही कि बम से सम्बंधित कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। तो प्रशासन ने चैन की सांस ली। आपको बता दें कि इसके दो सप्ताह पहले भी कानपुर के झकरकटी बसअड्डे को बम से उड़ने की धमकी भरे फोन आने से प्रशासन दहशत में आ गया था। जो फिलहाल एक मजाक साबित हुआ था। अब देखने वाली बात ये है कि इस तरह के धमकी भरे फोन कॉल और ट्वीट कहाँ से और क्यों आते हैं ? अफ़वाह आने की क्या बड़ी वजह है..?

Category: Uncategorized

Leave a Reply