
ब्यूरोचीफ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर-आज दिनांक 21.1.2021 को जनपद कानपुर नगर के बिल्हौर, उत्तरीपुरा, ककवन, शिवराजपुर, अलियापुर क्षेत्र में संचालित कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों निरीक्षण किया गया
मेसर्स गणपति खाद बीज भंडार, अमन बीज भण्डार, कृष्णा बीज भंडार, गंगा बीज एजेंसी, अन्नपूर्णा एजेंसी, सतगुरु बीज भंडार, इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं कीटनाशी रसायनों के 10 नमूनें लिए गए