
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता मणिशंकर अय्यर ने राम मंदिर मुद्दे पर एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिससे अब चारो तरफ उनके बयान की चर्चा हो रही है। अय्यर ने कहा आखिर कैसे भाजपा दावा कर सकती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे?” उन्होंने कहा- राजा दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे। ये कोई नही बता सकता है की भगवान राम का जन्म किस कमरे में हुआ था? अय्यर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में दिया।
आपको बता दे, वरिष्ट नेता मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री मोदी पर भी विवादित बयान दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान PM मोदी को चायवाला कहा था। इसके अलावा गुजरात चुनाव के दौरान अय्यर ने मोदी पर कहा था, ‘‘मुझको ये आदमी बहुत नीच किस्म का लगता है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है।इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, पिछले साल अगस्त में उनका निलंबन वापस ले लिया गया था।