
वेटरन्स इंडिया की अलीगढ़ इकाई ने शनिवार को अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम से कलक्ट्रेट गेट तक कैंडिल मार्च निकालकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंडल मार्च का उद्देश्य भारतीय सैनिकों का समर्थन करना है। हाल ही में कश्मीर में एक सैनिक सिपाही राजेंद्र सिंह की मृत्यु हुई जिसका कारण पत्थरबाजों द्वारा पत्थरबाजी था । जवानों ने हथियार होने पर भी पत्थरबाजों पर उन्होंने गोली नहीं चलाई। उसे ऐसा प्रतीत होता है कि सैनिकों को अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाने का आदेश नहीं है। कैंडिल मार्च में पूर्व कर्नल आरके सिंह, पूर्व कर्नल जगरूप सिंह, ओपी आर्य, सुरेश सिंह राघव, आर के चौहान, कैप्टन आसीन खान, सतीश यादव, एसके शर्मा, मनु वर्मा, अनिल राघव, अजीत सिंह, नेत्रपाल, योगेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, राकेश, दीपक राघव, राहुल चौहान और पूर्व सैनिक मौजूद रहे।