उन्नाव सीबीआइ कांड आया में नया मोड़, प्रमुख गवाह की मौत के बाद पोस्टमार्टम मांग..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

उन्नाव- खबर राजधानी लखनऊ से लगे उन्नाव जनपद की है, जहँ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े प्रकरण में सीबीआइ कांड के प्रमुख गवाह यूनुस की 18 अगस्त को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मौत को लेकर पुलिस ने टाल-मटोल शुरू कर दिया। पुलिस ने गवाह की मौत को बिना पोस्टमार्टम के ही बता दिया कि मौत की वजह बीमारी है। वहीं दुष्कर्म पीडि़त किशोरी के चाचा ने इसे विरोधियों की साजिश बताते हुए यूनुस के पोस्टमार्टम की मांग उठाई।

एक तरफ पीडि़त परिवार को पता था कि, वह सीबीआइ का गवाह है इसके बाद भी पुलिस को सूचना न देकर शव दफना दिया। और दूसरी तरफ सीओ विवेकरंजन राय के मुताबिक यूनुस के फेफड़ों में इंफेक्शन था जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply