
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
वॉशिंगटन- अमेरिका ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों और भारत व चीन सहित अन्य देशों को दी गई छूट का लगातार मूल्यांकन कर रहा है। नवंबर 2018 में तेहरान पर प्रतिबंधों के मद्देनजर अमेरिका ने भारत, चीन समेत अन्य देशों को छह महीने की अवधि के लिए ईरान से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने की छूट दी थी।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने 3 जनवरी को अपने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘प्रतिबंध और छूट छह महीने के लिए थे। हम लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं कि क्या वे हमारी नीति को देखते हुए सही समझ रहे हैं? हम अभी भी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमें एक अच्छा आपूर्ति वाला कच्चा तेल बाजार मिले।’
उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन साथ ही, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन आवश्यकताओं का अनुपालन कर रहे हैं जो ईरान पर प्रतिबंधों का अंतिम लक्ष्य है जिसे हम प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां ईरानी लोग इस अत्याचारी शासन के तहत आज की तुलना में बेहतर जीवन जी सकते हैं।’