ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की लंबी छलांग पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

By | November 2, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सूचकांक में भारत के 23 पायदानों की छलांग के साथ 77 वें स्थान पर आने पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक सुधार करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सूचकांक में भारत के रैंक में सुधार से मुझे खुशी हुई है। हम आर्थिक सुधारों के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं , जिससे उद्योगों , निवेश तथा अवसरों को बढ़ाने का माहौल सुनिश्चित होगा।

विश्व बैंक की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सूचकांक में भारत ने 23 पायदान का सुधार किया है और 77 वें स्थान पर आ गया है। पिछले साल के सूचकांक में वह 100 वें स्थान पर था। सूचकांक में कुल 190 देश शामिल हैं। रिपोर्ट में भारत को सर्वाधिक सुधार करने वाले 10 शीर्ष देशों में शामिल किया गया है। भारत ने लगातार दूसरे साल दस शीर्ष देशों में अपना स्थान बनाए रखा है। ब्रिक्स देशों तथा दक्षिण एशियाई देशों में यह उपलिध हासिल करना वाला वह अकेला देश है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply