
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ –
सेलेक्शन ग्रेड और उससे ऊपर अधिकारियों के लिए रिक्तियां.
डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार बनेंगे आईजी.
डीजी के पद पर केवल एक ही प्रमोशन होगा…
एडीजी राजकुमार बनेंगे डीजी…..
2005 बैच के 26 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रमोट कर दिया जाएगा। इनमें गाजियाबाद के एसपी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी मेरठ अखिलेश मीणा, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, एसपी बाराबंकी वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह, एसपी बलिया श्रीपर्णा गांगुली, एसपी खीरी रामलाल वर्मा, एसपी उन्नाव हरीश कुमार, एसपी बस्ती दिलीप कुमार, एसपी मऊ ललित कुमार और एसपी बुलंदशहर कृष्ण बहादुर सिंह को प्रमोशन मिलेगा।
2001 बैच के आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिलेगा। डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार, डीआईजी बस्ती रेंज आशुतोष कुमार, डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान, डीआईजी पीटीसी ज्ञानेश्वर तिवारी और फैजाबाद ओंकार सिंह को आईजी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।