
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
लखनऊ के वीवीआईपी इलाके हज़रतगंज चौराहे पर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. UP 70AG-2322 पुलिस की जिप्सी में असलहा छोड़कर पुलिस कर्मी नदारद दिखे.असलहे को गाड़ी में लावारिस छोड़कर बेपरवा पुलिस कर्मी होटल पर चाय की चुस्की और सिगरेट का धुआं उड़ा रहे थे.पंजाब में निरंकारी भवन पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सभी धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गयी है.इसके साफ-साफ आदेश पुलिस प्रशाशन द्वारा दिए गए है. उसके बावजूद ऐसी लापरवाही सोचने लायक है. अन्तरजीय सीमाओं पर चौकसी बरतने के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर ने दिये निर्देश के बावजूद लखनऊ में लापरवाह बनी पुलिस।