ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजनीती में इस वक़्त काफी उथल पुथल मची हुई है, इसी उथल पुथल के बीच सपा के पूर्व नेता रहे अमर सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के कद्दावर नेता आजम खां पर एक के बाद एक हमले किये। अमर सिंह ने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा की, मेरी बेटियों पर तेजाब फेंकवाने की बात बात करते है ये सुनकर मेरी पत्नी रोती हैं। मैं आजम खां से गुज़ारिश करता हूँ की मेरी कुर्बानी ले ले और मेरी बेटियों को बख्श दे। अमर सिंह ने कहा की अंडरवर्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम को आदर्श मानाने वाले आजम खां जैसे लोगों को भारत में नहीं रहना चाहिए।
अमर सिंह येही नहीं रुके समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी करार देते हुए उस पर परिवारवाद का आरोप लगाया। अमर सिंह ने कहा कि जिस तरह बेटी के जवान होने पर वर ढूंढा जाता है वैसे ही सपा परिवार में बच्चों के बड़े होने पर क्षेत्र ढूंढा जाता है कि वो कहां से चुनाव लड़ेगा। लोहिया जी ने पार्टी में अपने परिवार के किसी सदस्य को स्थान नहीं दिया था लेकिन यहां तो पूरी पार्टी ही परिवार से ही भरी पड़ी है। अमर सिंह ने अखिलेश पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले मुझ पर परिवार तोड़ने के आरोप लगते थे। अब तो मैं उनके परिवार का हिस्सा नहीं हूं अब एक क्यों नहीं हो जाते।