अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, करेंगे परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

By | November 12, 2018

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पीएम मोदी के साथ रहेंगे मौजूद, काशीवासियों को 2400 करोड़ रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी, 12 किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, मल्टी-मॉडल टर्मिनल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, बाबतपुर 4 लेन चौड़ीकरण, वाराणसी रिंग रोड फेज-1, IWT, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट समेत कई परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण, कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
बाबतपुर वाराणसी फोरलेन – 812.59
रिंग रोड फेज 1-759.36
मल्टी मॉडल टर्मिनल – 208
दीनापुर एसटीपी – 186.48
सीवरेज पंपिंग स्टेशन – 34.01
इंटरसेप्शन सीवर और पंपिंग मेन कार्य – 155.87
आईपीडीएस का अतिरिक्त कार्य – 139.41
तेवर ग्राम पेयजल योजना – 27.9
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रावास – 1.70
परमानंदपुर में आश्रय योजना – 1.53

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
रामनगर में इंटरसेप्शन डायवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क – 72 करोड़
किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य – 2.36 करोड़
एनएच-7 पर काम – 3.16 करोड़
लहरतारा बीएचयू मार्ग पर फुटपाथ – 20.99 करोड़
डोमरी में हेलीपोर्ट का निर्माण – 4.94 करोड़
ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र – 4.44 करोड़
सर्किट हाउस में मीटिंग हाल का सुंदरीकरण – 3.24 करोड़

Category: Uncategorized

Leave a Reply